
दुद्धी।राजस्व संग्रह अमिन संघ उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की आह्वान पर आज मंगलवार को दुद्धी तहसील के राजस्व अमिन कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए जिससे कोई कार्य नही हो सका ।राजस्व अमिन संघ के अध्यक्ष दल सिंगार मिश्र ने बताया कि राबर्ट्सगंज के साथी अमिन लालजी उपाध्याय का निलंबन जिला प्रशासन को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि बिना कोई ठोस आधार के ही निलंबन किया गया है उन्होंने कहा कि जब तक उनका निलंबन वापस नहीं लिया जाता हैं तब तक कार्य बहिष्कार करते हुए धरना जारी रहेगा ।
इस दौरान दल सिंगार मिश्र,चन्द्रमणि, शिवशंकर ,रघुबीर ,रामप्रवेश ,सुरेन्द्र ,सिया राम, कन्नीलाल ,राकेश ,श्रवण,खिनु सहित अन्य अमीन मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal