
छत्तीसगढ़
मुठभेड़ में नक्सलियों के मारे जाने का दावा; एक महिला का शव बरामद
चिंतागुफा के डब्बाकोंटा में हुई मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने की संभावना
स्पेशल ऑपरेशन पर निकले थे डीआरजी के जवान, एक इंसास राइफल भी बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। उसका शव और एक इंसास राइफल बरामद की गई है। हालांकि जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। कई बड़े नक्सलियों को गोली लगने की भी संभावना जताई जा रही है।मौके पर जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सूचना मिलने पर डीआरजी के जवान स्पेशल ऑपरेशन पर निकले थे।
सुरक्षाबलों ने तीन महिला नक्सलियों समेत पांच को ढेर किया; एक का शव उठाकर भाग निकले साथी
मुठभेड़ चिंतागुफा थाना क्षेत्र के डब्बाकोंटा के जंगलों में हुई है। डीआरजी के जवान सुरक्षाबल स्पेशल ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान जंगल में नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। इस कार्रवाई में एक महिला नक्सली मारी गई है। उसका शव बरामद कर लिया गया है।
जवानों को लगातार हो रही बारिश के बीच यह सफलता मिली है। सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया किमहिला नक्सली का शव और इंसास राइफल बरामद हुई।जवानों के लौटने के बाद ही अधिक जानकारीमिल सकेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal