सेंसेक्स 200 से ज्यादा पॉइंट्स टूटा,
निफ्टी 11500 के नीचे
दिल्ली।केन्द्रीय बजट से निराश शेयर मार्केट में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी अवधि में गिरावट का रुख जारी रहा.
मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर 222 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया और निफ्टी 11500 के नीचे कारोबार करता नजर आया।
सोमवार को दिखी साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद आज बीएसई सेंसेक्स करीब 34 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 38,754.47 पॉइंट्स पर खुला. सोमवार को इंडेक्स 38,720.57 पॉइंटस पर बंद हुआ था. वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 मामूली गिरावट के साथ 11,531.60 पॉइंट्स पर खुला. पर बाद के सत्र में दोनों ही बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गयी।