रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय पुलिस ने थानाक्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर, बीजपुर के मुख्य बाजार एवं पुनर्वास प्रथम की बस्ती में अलग अलग मामलों में शांतिभंग करने के आरोप में जहाँ कुल 6 आरोपियों का सी आर पी सी की धारा 151, 107 व 116 के तहत सोमवार को चालान कर गिरफ्तार किए गए पाँच को सम्बंधित न्यायालय में अग्रीम कार्रवाई हेतु पेश किया वहीं ग्राम सभा बीजपुर निवासिनी एक महिला के खिलाफ सी आर पी सी की धारा 107 व 116 के तहत निरुद्ध की कार्रवाई की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा डोडहर में जमीनी विवाद के मामले में एक पक्ष से बीजपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र हरे कृष्ण तथा दूसरे पक्ष के डोडहर निवासी लालजी केशरी पुत्र स्व0 विश्वनाथ केशरी का पुलिस ने चालान किया। दूसरा मामला ग्राम सभा बीजपुर के मुख्य बाजार का है, जिसमें पति -पत्नी के आपसी विवाद व मारपीट के मामले से संबंधित है।इस मामले में पुलिस ने महिला के पति बीर बहादुर यादव पुत्र जंगली यादव का चालान किया एवं आरती पत्नी बीर बहादुर यादव के खिलाफ निरुद्ध की कार्रवाई की। तीसरा मामला ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम का है। जिसमें आपसी जमीन के बंटवारे को लेकर तीन सगे भाइयों के बीच आए दिन गाली गलौज एवं मारपीट से उत्पन्न शांतिभंग को देखते हुए पुलिस ने प्रथम पक्ष के राम सकल गुप्ता पुत्र स्व0 देवी दयाल गुप्ता तथा द्वितीय पक्ष के राम गोविन्द गुप्ता व रमा शंकर पुत्रगण स्व0 देवी दयाल गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की। तीनों भाइयों में राम सकल व राम गोविन्द को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश भी कर दिया। लेकिन समाचार लिखे जाने तक रमा शंकर पुलिस की गिरफ्त में नही आ पाया था।