मोरवा निरीक्षक ने पदभार संभालते ही सख्त किए तेवर

जुआ खेलते 6 जुआरियों को पकड़ा, 28500 रुपए मय ताश के पत्ते बरामद

सिगरौली।

पुलिस अधीक्षक ।अभिजीत रंजन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए निरीक्षकों का स्थानांतरण कर नए थानों का प्रभार दिया गया था। जिसके बाद मोरवा थाने की कमान संभालते ही निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने सख्त तेवर अपनाते हुए जुआरियों पर लगाम कसी है।
जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर रविवार शाम निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने टीम गठित कर चटका के समीप जुआ खेलते गुड्डन पिता विष्णु मल्लाह निवासी अंबेडकर नगर, बबलू पिता लल्लू कोल निवासी चटका, प्रमोद पिता बब्बन यादव निवासी चटका, मोहम्मदीन पिता आसिर मोहम्मद निवासी कसर गेट बरगवां, रामानंद सोनी पिता हरिद्वार सोनी निवासी झींगुरदा, राजाराम पिता भवानी साहनी निवासी शक्तिनगर को दबिश देकर जुआ खेलते पकड़ा है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने कुल 28500 रुपये एवं ताश के 52 पत्ते जप्त किए हैं। उक्त सभी लोगों पर मोरवा पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, राजेश द्विवेदी, रवी गोस्वामी, आरक्षक जानकी प्रसाद तिवारी, सुबोध तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Translate »