
*ग्रामीणों ने लगाया सरकारी धन का दुरुपयोग
कोन/सोनभद्र।प्रदेश में योगी सरकार बनते ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय को प्राइवेट कान्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी स्कूल को टाइल्स मार्बल से सुसज्जित करने का निर्णय लिया कि गांव के गरीब बच्चे भी अच्छी स्कूल व अच्छी तालीम मिल सके वही जनपद के जिलाधिकारी ने यह फरमान जारी किया कि हर गांव में एक मॉडल स्कूल ग्राम प्रधान स्तर से तैयार किया जाय जिसमे जिलाधिकारी ने मॉडल स्कूल बनाने में पैसा की भी बाध्यता खत्म कर दिया उनका आदेश सिर्फ यही था कि मॉडल स्कूल की गुडवत्ता का ख्याल रखते हुए सुसज्जित किया जाय और हर गरीब छात्र का उस विद्यालय में पठन पाठन कराया जाय ताकि गांव से अमीरी गरीबी का भेद भाव मिट सके लेकिन यह फरमान सुनते ही हर ग्राम पंचायत स्तर पर मॉडल विद्यालय का चयन किया गया और उसमें पानी की तरह पैसा बहाया गया लेकिन किसी भी प्रतिनिधि या अधिकारी ने उसकी गुडवत्ता का ख्याल नहीं लगा जिसका जीता जागता उदाहरण ब्लाक चोपन के प्राथमिक विद्यालय का है अभी एक दो दिन ही बरसात शुरू हुई कि जगह जगह से छत से पानी टपकना शुरू हो गया आलम यह है कि उक्त विद्यालय में बच्चो के पठन पाठन की जगह नही बची है जिससे बच्चे टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर है जब यह जानकारी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विनय कनौजिया,महेंद्र नाथ,अखिलेश भारती, कृष्णा शर्मा, संजय कुमार को हुई तो उन्होंने यह जानकारी जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को जानकारी दी जिस पर खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने जांच कराने का आश्वाशन दिया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal