
मनोरंजन डेस्क।(सुमन द्विवेदी) बॉलीवुड के खिलजी यानी रणवीर सिंह ने हाल ही में 6 जुलाई को अपना 34 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। साल 2010 में बैंड बाजा बारात मूवी से उन्होंने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी, फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थीं। इसके बाद उन्होंने लुटेरा, गोलियों की रासलीला रामलीला, गुंडे, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी कई सुपरहिट फिल्में वो दर्शकों के बीच रख चुके हैं।
वहीं रणवीर सिंह के जन्मदिन को खास बनाने के लिए दीपिका पादुकोण ने उनके लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खास पोस्ट शेयर किया। बता दें कि दीपिका ने रणवीर के बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और हम उनकी क्यूटनेस के दीवाने हुए जा रहे हैं। बर्फ का गोला खाते नन्हे रणवीर सिंह की इस क्यूट तस्वीर के साथ दीपिका ने मैसेज लिखा, ‘सेंसिटिव और भावुक, ध्यान रखने वाला और दयालु, उदार और नम्र, फनी और समझदार, खुशमिजाज और वफादार… ये सब और और भी बहुत कुछ… मेरे पति, दोस्त, प्रेमी, विश्वासपात्र… लेकिन ज्यादातर मेरे बच्चे, मेरे डॉट, मेरे पाइनएपल, मेरे सनशाइन, मेरे रेनबो… तुम हमेशा ऐसे ही रहो… आई लव यू…’
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal