
मनोरंजन डेस्क।(सुमन द्विवेदी) बाॅलीवुड में अपनी खूबसूरती, अभिनय, आकर्षक अदाओं से सबकाे दीवाना बना देने वाली अभिनेत्री परिणीति चाेपड़ा ने दुनिया भर में आज अपनी अलग पहचान बनाई है। आज हर काेई परिणीति की दिलकश अदाओं का दीवाना है। फिलहाल परिणीति अपनी अपकमिंग फिल्म जबरिया जोड़ी के प्रमोशन और सायना नेहवाल की बायोपिक के लिए खास ट्रेनिंग में व्यस्त हैं।
हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर सवाल जवाब के एक सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे सवाल पूछा। सवाल था कि क्या परिणीति शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि वे जरूर शाहिद के साथ काम करना चाहेंगी और वे उम्मीद करती हैं कि उन्हें साथ में अच्छी स्क्रिप्ट मिले। परिणीति चोपड़ा दरअसल मुंबई के ट्रैफिक में फंस गई थी और उन्होंने ये सवाल जवाब का सेशन करने का फैसला किया था, उन्होंने इस दौरान कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal