जिलास्तरीय समिति की बैठक 8 जुलाई को
सोनभद्र/दिनांक 05 जुलाई, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जन जाति और अन्य परम्परागत वन निवासी/वनाधिकारों की मान्यता- अधिनियम-2006, नियम 2008 सशोधन नियम-2012 के तहत जिला स्तर पर 140 दावे प्राप्त हुए। प्राप्त दावों पर जिला स्तर पर गठित जनपद स्तरीय समिति द्वारा निर्णय लिया जाना है, जिसके सम्बन्ध में जिलास्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी सदस्यों के साथ 08 जुलाई, 2019 पूर्वान्ह 10 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने दावा प्रस्तुत करने वाले आवदेकों से अनुरोध किया है कि वे अपने दावे के सम्बन्ध में बैठक में अपना पक्ष रख सकते है।-
——————————————-
डीसीसी एक विषेष बैठक 6 जुलाई को आहूत की गयी
सोनभद्र/दिनांक 05 जुलाई, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आगामी 06 जुलाई, 2019 को प्रातः 10 बजे बैंको जिला सलाहकार समिति/डीसीसी एक विषेष बैठक आहूत की गयी है।-
—————————————————
शादी विवाह पुस्कार/अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करें
सोनभद्र/दिनांक 05 जुलाई, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिला दिव्यांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सोनभद्र कार्यालय से संचालित योजनाओं में शादी विवाह पुस्कार/अनुदान योजना में जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं वित्तीय वर्ष 2019-20 ( 01 अप्रैल, 2018 से 31 मार्च 2020 तक ) शादी किये हो तो दम्पति में पति के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने की दश में रूपये 20 हजार व दम्पति में पति-पत्नी दोनो के दिव्यांग होने की दशा में रूपये 35 हजार अनुदान/पुरस्कार देने की योजना है। इस योजना हेतु शादी विवाह का रजिस्ट्रेषन/पंजीकृत कराया जाना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि जो दिव्यांगजन वित्तीय वर्ष 2018-19 व वर्ष 2019-20 ( 01 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक ) में शादी किये हो वो आनलाइन आवेदन वेबसाइट पर कराकर हार्डकापी जिला दिवयांगजन सषक्तीकरण अधिकारी सोनभद्र कार्यालय में जमा कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आनलाइन आवेदन हेतु नवीन संयुक्त फोटो, विवाह प्रमाण-पत्र, शादी-विवाह रजिस्ट्रेशन, आय, जाति, पति-पत्नी की आयु प्रमाण-पत्र, पति-पत्नी का सयुक्त खाता, पति-पत्नी का आधार, निवास, इत्यादी आवष्यक है।
———————————————