*पार्षदों का आरोप
-निगम सदन के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन
-महीनों से ध्वस्त है सीवर सिस्टम
-पीने का साफ पानी तक नसीब नहीं
-अधिकारी सुन ही नहीं रहे
-सदन की व्यवस्था के तहत वार्डों में नहीं हो रहा काम
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी प्रशासन के खिलाफ पार्षदों ने नंगे बदन नगर आयुक्त कार्यालय के समक्ष शुरू किया धरना। पार्षदोदं का आरोप, नहीं सुन रहे अफसर, वार्डों में नहीं हो रहा काम। सदन के आदेश का भी नहीं हो रहा पालन। जनता परेशान। जनप्रतिनिधियों का जीना मुश्किल हो गया है। पार्षद मौके पर नगर आयुक्त को बुलाने की मांग कर रहे थे लेकिन देर शाम तक उनके न आने पर वे आक्रोश में आ गए और अर्धनग्न धरने को अनिश्चितकालीन घोषित कर दिया। पार्षदों ने कहा वो रात मे भी नगर आयुक्त कार्यालय पर धरना देंगे।
पार्षदों का आरोप कि ये अफसर न तो हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान दे रहे हैं, न सदन की व्यवस्था के तहत ही काम करा रहै हैं। ऐसे में वार्डों में दिन ब दिन समस्या गहराती जा रही है। कई वार्डों में महीनों से सीवर लाइन ध्वस्त है। गलियों और सड़कों पर सीवर का गंदा पानी बह रहा है। लोग इसी गंदे पानी से आने-जाने को विवश हैं। अब तो मानसून भी सक्रिय होने वाला है ऐसे में शहर की दशा और भी गंभीर होने के संकट पैदा होने की आशंका है। संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।
इतना ही नहीं इस भीषण गर्मी में भी लोगों को पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा है। जहां कहीं पानी आ भी रहा है तो वह सीवर मिश्रित है। इससे लोग बीमार पड़ने लगे हैं। कई पार्षद तक गंभीर बीमारियों की गिरफ्त में आ गए हैं। ऐसे में हम सभी नंगे बदन धरना देने को बाध्य हुए हैं।
*पार्षदों की मांगें*
1- नगर निगम सदन और कार्यकारिणी समिति से पूर्व में स्वीकृत पार्षद कोटे के 25-25 लाख रुपये के कार्यों का टेंडर कराते हुए तत्काल काम शुरू कराया जाए
2- ध्वस्त चौका और गलीपिट की मरम्मत का काम कोटेशन/ एजेंसी से प्राथमिकता के आधार पर हो
3- प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था, गलीपिट व नाले-नालियों की सफाई को दलेल द्वारा रोजाना कराई जाए
4- स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम फिलिप्स के हाथों से लेकर नगर निगम के लाइट लैंपरों, कर्मचारियों से कराया जाए
5- सीवर सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो तथा मैनहोल व सीपर सफाई के लिए प्रत्येक 90 वार्डों में तत्काल 3-3 कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए
6-सभी वार्ड में दूषित जल की आपूर्ति को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर रोका जाए। उन वार्डो में मिनी ट्यूबेल का अधिष्ठारन किया जाए
7-चैबर मरम्मत का काम बिल्कु नहीं हो रहा है, सभी 90 वार्ड में सीसी फ्रेम ढक्कन के साथ चैंबर मरम्मत कार्य तत्काल शुरू हो
8- जिन वार्डों में सीवर लाइन ध्वस्त हो चुकी है वहां 10मीटर, 20 मीटर, 30 मीटर, 40 मीटर सीवर लाइन प्राथमिकता के आधार पर पार्षद द्वारा चिह्नित स्थानों पर डलवाया जाए
9- कमलगड़हा से चौकाघाट जीटी रोड पर मेन सीवर लाइन जल निगम की गलती से चोक हो गई है, इससे वार्ड 80, 86, 78, 90 में सीवर का पानी जमा है। जल निकासी न होने के कारण इन वार्डों की स्थिति दयनीय है
पार्षदों का कहना है कि इन सभी मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से काम होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि काम जल्द शुरू न होने पर वे अनिश्चिचकालीन धरना देने को बाध्य होंगे।
*ये थे शामिल*
धरना देने वालों में मंजूर, रमजान अली, तुफैल अंसारी, हाजी ओकास अंसारी, बेलाल अंसारी, गुलशन अली, अपजाल अंसारी, असलम खान, मौलाना रियाजुद्दीन, विनय साजेदा, बबलू शाह, मुमताज खान, बेलाल अहमद, अख्तर अली, राशिद लड्डू, रेशमा परवीन आदि प्रमुख थे।