बलिया के बेल्थरा रोड से विधायक हैं धनंजय कन्नौैजिया
बलिया।सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं की दबंगई का मामला आये दिन सामने आता रहता है । बलिया के बेल्थरा रोड से बीजेपी विधायक धनंजय कन्नौैजिया ने पीडब्लयूडी के चपरासी को सरेआम थप्पड़ जड़ने का आरोप लगा है । चपरासी का कसूर इतना था कि उसने गेस्ट हाउस में कमरे देने में असमर्थता जताई।
PWD गेस्ट हाउस के चपरासी रामकेश का कहना है कि विधायक ने जब कमरे की मांग कि तो उसने माननीय उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए सारे कमरे बुक होने की बात कही और विभागीय कमरा देने से इनकार कर दिया। उसके बाद गुस्से में विधायक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बीजेपी विधायक के थप्पड़ मारने की यह दूसरी घटना है, घटना को लेकर पीडब्लयूडी के कर्मचारियों में गुस्सा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal