ओवरलोड परिवहन करते दो हाइवा पकड़ खनन विभाग ने किया सीज,हड़कम्प

अवैध खनन व परिवहन पर लगातार जांच रहेगी जारी ,होगी कड़ी कार्यवाही-जीके दत्ता।

ओबरा-जिलधिकारी अंकित अग्रवाल के निर्देशन में लगातार अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में गुरुवार को खनन निरीक्षक जीके दत्ता के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में सघन जांच अभियान के तहत ओवरलोड गिट्टी लोड कर हाइवा को पकड़ कर ओबरा थाने पर सुपुर्द करा दिया गया।

ओवरलोड परिवहन जांच अभियान से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।हाइवा वाहन संख्या UP 64 T 7578 व UP 64 T 7577 दोनों ही ओवरलोड लगभग 800 फिट गिट्टी लदी हाइवा को सीज कर ओबरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।इस दौरान खनन निरीक्षक जीके दत्ता ने बताया कि लगातार अवैध खनन व परिवहन की जांच जारी रहेगी।किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान खनन विभाग से लक्ष्मीकांत यादव आदि उपस्थित रहे।

Translate »