तेज रफ्तार की कहर मारकुण्डी घाटी में दुर्घटनाओ का सिलसिला जारी।आलू लदी ट्रक खाई में गिरी ड्राईबर खलासी हल्की चोटो के साथ बाल बाल बचे।
गुरमा सोनभद्र मारकुण्डी घाटी में वाहनों की तेज रफ्तार की कहर के कारण दुर्घटनाओ का सिलसिला जारी है।अभी मंगलवार की टेलर पलटने से ड्राईबर की मौत की घटना शान्त नहीं हुआ था कि गुरुवार साय ४बजे की लगभग मारकुण्डी पुरानी घाटी आलू लदी ट्रक उतरते समय अनियन्त्रित हो कर १००फिट के लगभग खाई मे जा गिरी ।खङी ट्रक खाई में गिरने से खलासी और ड्राईबर बाल बाल बच गये ।
प्राप्त समाचार के अनुसार .टूक रावर्ट्रसगंज की ओर से आलू लोड कर झारखण्ड जा रही थी कि मारकुण्डी घाटी उतरते समय मारकुण्डी घाटी के अन्तिम मोङ पर अनियन्त्रित हो कर खङी ट्रक खाई में जा गिरी जिससे ड्राईबर खलासी बाल बाल बच गये ।यह घटना चोपन थाना के अन्तर्गत हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal