दिल्ली।पानीपत वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. यहां के लोग जल्द ही देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा महज 45 मिनट में तय कर लेंगे. दरअसल, प्रस्तावित रैपिड रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का काम शुरू होने जा रहा है।इसके लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन जमीन का सर्वे करवाने जा रही है।. रैपिड ट्रेन हाईवे के साथ वाली जगह से चलाने की तैयारी है। यह हरियाणा की सीमा में पूरी तरह पिलर पर बने पुल के ऊपर से पानीपत पहुंचेगी।. योजना के अनुसार, 4 से 5 स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं, भैंसवाल में 125 एकड़ जमीन पर इसका डिपो बनाया जाएगा।. बता दें कि रैपिड ट्रेन चलाने की घोषणा वर्ष 2013 में ही की गई थी. इसके निर्माण के लिए हरियाणा सरकार को 2,129 करोड़ रुपए देने होंगे।
90 किलोमीटर पानीपत से दिल्ली की दूरी
रैपिड रेल दिल्ली से पानीपत करीब 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.।पानीपत जिला शहर योजना अधिकारी सुनैना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रैपिड रेल सराय काले खां से पानीपत के बीच चलेगी. उन्होंने बताया कि पानीपत से पट्टी कल्याण और भैंसवाल तक 29 किलोमीटर की जमीन ली जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे व्यापर में वृद्धि होगी. दिल्ली से पानीपत तक इस पर 130 करोड़ प्रति किलोमीर का अनुमानित खर्च आएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal