चुर्क नगर पंचायत पंचायत के लोगो का पक्का मकान बनाने का सपना रह गया अधुरा

चुर्क /सोनभद्र (संजय)नगर पंचायत चुर्क मे पक्के मकान बनाने का सपना नही होगा पूरा दो दर्जन लाभार्थियों के मनसूबों पर फिरा पानी l

जानकारी के अनुसार आप को बतादे की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चुर्क नगरपंचायत में बुधवार को मापी के लिए वन विभाग ,नगरपंचायतऔर डूडा से टीम नगर में पहुचीं नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच में दो दर्जन लाभार्थी की सूची पारित हुयी थी जब मकान बनाने हेतु नापी करायी गयी तब उनकी जमीन जंगल विभाग मे निकली अब इन लाभार्थियों का आवास बनने का सपना पूरा नही हो पायेगा नापी में जिन लोगो की जमीन वन भूमि में होगी उन्हें आवास बंनाने का पैसा जारी नही होगा चुर्क के वार्ड नम्बर 01,05 व 10 में वन भूमि का मामला फसा हुवा है जाँच टीम दूसरे दिन भी वार्डो में जाकर आवेदन किये गये लाभार्थियों की जमीन की जांच करेगी l उधर डूडा से आये वी के निगम ने बताया कि वन विभाग द्वारा कुछ दिन पहले नगर में बन रहे आवासों को लेकर आपत्ति जताया गया था कि कुछ प्रधानमंत्री आवास का निर्माण वन भूमि में कराया जा रहा है इस मामले को गम्भीरता से देखते हुवे जाँच के बाद ही लाभार्थियों को आवास के लिए पैसे जारी किया जाए जाँच में वन विभाग से जगदीश सिंह,प्रेम चन्द गुप्ता,अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार,और डूडा से बृजेश मौजूद थे l

Translate »