हिण्डाल्को सीएसआर ने किसानों को बताई ‘श्री विधि’, बांटे उन्नत बीज

.

.किसानों को बीज वितरित करते खंड विकास अधिकारी श्री एस.के. राय

. अब फसल नहीं होगी बर्बाद, अच्छी होगी पैदावार

रेणुकूट। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा खेती को उन्न्त एवं लाभकारी बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में म्योरपुर, दुद्धी एवं बभनी विकास खंड में 109 किसानों के बीच उन्नत किस्म के धान एवं मकई के बीजों की वितरण किया गया।

‘आदित्य बिरला रुरल टेक्नोलॉजी पार्क’ में कार्यक्रम की शुरुआत म्योरपुर स्थित ‘श्री विधि’ से धान की खेती से संबन्धित किसान गोष्ठी एवं प्रशिक्षण से की गई। उसके उपरांत म्योरपुर के किसानों के बीच उन्न्त किस्म के धान के बीज का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर विकास खंड के खंड विकास अधिकारी श्री एस. के. राय, सहायक विकास अधिकारी (लघु सिंचाई) श्री रामजीत तथा हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अभिजीत द्वारा किसानों के मध्य बीज का वितरण किया गया। कृषि विशेषज्ञ द्वारा किसानों को ‘श्री विधि’ तकनीकि से धान की खेती से संबन्धित जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि कैसे वह इस तकनीकि के जरिए कम पानी में भी अधिक उत्पादन कर सकते हैं। इसमें एक सुनिश्चित दूरी पर धान के बीज को रोपित किया जाता है ताकि वह पूर्ण रूप से पोषण प्राप्त कर अधिक धान का उत्पादन कर सकें। उन्होंने कृषकों को धान के पौधों में लगने वाली बीमारी व उसके निदान संबन्धी जानकारी दी।
खंड विकास अधिकारी श्री एस.के. राय ने किसानों को उन्नत खेती हेतु नवीनतम तकनीकि अपनाने तथा जल संरक्षण हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने हिण्डाल्को द्वारा किसान क्लब का गठन कर खेती को उन्नत बनाने एवं जल संरक्षण के प्रयासों की सराहना की। ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख श्री अभिजीत ने किसानों को ‘श्री विधि’ के साथ-साथ जैविक खेती अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिण्डाल्को के ग्रामीण विकास विभाग के प्रबंधक अनुनय कुमार, अधिकारी श्री राजेश सिंह तथा कार्यकर्ता हरिहर, विश्वनाथ, कृष्ण कुमार, गौरी शंकर, मंगला प्रसाद तथा अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Translate »