महत्वपूर्ण दायित्व को पीएम मोदी ने शेखावत जी के कंधे पर दिया-सीएम योगी

सीएम प्रेसवार्ता

लखनऊ।

महत्वपूर्ण दायित्व को पीएम मोदी ने शेखावत जी के कंधे पर दिया-सीएम योगी

महत्वपूर्ण बैठक में जल शक्ति, जल संचयन, नमामि गंगे परियोजना से जुड़े मुद्दों पर बात हुई-सीएम योगी

24 करोड़ श्रद्धालुओं ने कुम्भ में स्नान किया-सीएम योगी

कुम्भ की सफलता अविरलता और निर्मलता के साथ स्वच्छता-सीएम योगी

प्रयागराज कुंभ जनवरी से मार्च के बीच सम्पन्न हुआ-सीएम योगी

85 प्रोजेक्ट हैं जिनका लागत 11952 करोड रुपए हैं।

नमामि गंगे परियोजना को पूरा करने की तिथि तय की गई-सीएम योगी

अक्टूबर में हम दोबारा इसपर चर्चा करेंगे-सीएम योगी

सभी जिलाधिकारियों को बैठक के साथ जोड़ा था-सीएम योगी

स्वच्छ भारत मिशन में ओडीएफ का कार्य तेजी से कराया-सीएम योगी

जिला गंगा कमेटी का गठन किया-सीएम योगी

1 दिन में पूरे प्रदेश में गंगा समेत नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण होगा-सीएम योगी

ओडीएफ प्लस की तरफ हमारा कार्य तेजी से चल रहा है-सीएम योगी

वन और उद्यान विभाग और निजी नर्सरियों में 35 करोड़ पौध उपलब्ध-सीएम योगी

15 अगस्त के दिन आम जन मानस को जोड़कर 22 करोड़ वृक्षारोपण करेंगे -योगी

22 जून को पीएम मोदी ने सभी पंचायतों को पत्र लिखकर जल संचयन के लिए आगे बढ़ाया – योगी

बुंदेलखंड की पाइप पेयजल योजना 9 हजार करोड़ से तैयार – योगी

यूपी के सभी प्राधिकरण को बोला गया कि सभी भवनों में वाटर संचयन हो -योगी

हर घर नल का लाभ पुरे यूपी को होगा – योगी

Translate »