
(अरुण पांडेय /विवेकानंद)
संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत निःशुल्क सदस्य बनाने व टोलफ्री नंबर को लेकर हुई चर्चा।
बभनी।विकासखण्ड के अंतर्गत थाना के समीप शिवमंदिर में बैठक आयोजित की गई।भास्कर चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें संगठन पर्व सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और निःशुल्क भारतीय जनता पार्टी की और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम पचास सदस्य बनाने व पार्टी द्वारा जारी किए गए टोलफ्री नंबर की जानकारी भी दी गई और पहले ओबरा विधायक संजय गोड़ के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातम की गीत के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसके अंतर्गत इस बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपचन्द केसरी भास्कर चतुर्वेदी, प्रमोद दुबे भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम पांडेय भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवप्रसाद व सत्यनारायण तिवारी जदबीर खरवार जवाहर जोगी शिव प्रसाद सुधीर पांडेय मंडल अध्यक्ष भजपा युवा मोर्चा सुनील सोनी आकाश जायसवाल उमेश कुमार सुखवंती देवी महिला कार्यकर्ता समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal