लखनऊ। मुजफ्फरनगर में आज दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जब मिर्जापुर से पुलिस टीम एक बदमाश को मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी पर लेकर आई थी। बदमाशों ने पुलिस टीम पर लाल मिर्च पाउडर फेंक कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और बदमाश को छुड़ाकर फरार हो गए।
इस वारदात में पुलिस टीम में शामिल दरोगा दुर्ग विजय सिंह बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। घायल दरोगा को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ घायल दरोगा की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिर्जापुर से पुलिस टीम मुजफ्फरनगर कोर्ट में बदमाश को पेशी पर लेकर आई थी। कोर्ट में पेश करने के बाद रोहित नाम के इस बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में जब टीम वापिस मिर्जापुर लेकर जा रही था तो उसी दौरान जानसठ के पास एक होटल पर पुलिस टीम खाना खाने के लिए रुकी, तभी एक कार पर सवार तीन बदमाश वहाँ पहुंचे जिन्होंने पुलिस टीम पर लाल मिर्ची पाउडर फेंक दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू दी।
पुलिस टीम की तरफ से भी कई राउंड फायर किए गए। बदमाश पुलिस अभिरक्षा से बंदी रोहित उर्फ सांडू को छुड़ाकर फरार हो गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal