राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी
शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड सिगरौली विद्युत गृह के मानव संसाधन राजभाषा अनुभाग के संयोजन में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी । स्टेशन में राजभाषा का अधिकाधिक प्रयोग एवं निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के मकसद से करायी गयी बैठक की अध्यक्षता विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीष सेन ने किया । उन्होने अपने उद्बोधन में उपस्थित विभागाध्यक्षों अनुभागाध्यक्षों अधिकारियों से परामर्ष रखा कि बाध्यता न होने के बावजूद भी अपने कार्यालयीन कामकाज जहां तक हो सके हिन्दी में किये जाए साथ ही अपने कार्यालयीलन स्टाफ को भी इसके लिए उत्साहित किया जाए । यदि हिन्दी कार्य करने में यदि कोई कठिनाई आ रही है तो पर राजभाषा अनुभाग का सहयोग प्राप्त किया जाए । इस मौके पर श्री आदेश कुमार पाण्डेय ए प्रबंधक यराजभाषा ने हिन्दी के संवैधानिक पक्ष को रखते हुए बताया कि हमारा स्टेशन भाषा की दृष्टि से क क्षेत्र में आता है अतएव हमारे यहां हिन्दी कामकाज 80 प्रतिषत से अधिक होना चाहिए। हिन्दी कामकाज का निरीक्षण संसदीय समिति भारत सरकार द्वारा किया जाता है समित द्वारा हिन्दी कामकाज का प्रतिषत सन्तोषजनक न पाये जाने पर निराषाजनक स्थिति उत्पन्न हो सकती है । इस नाते और भाषा स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए हिन्दी कामकाज का लक्ष्य प्राप्त करना महत्वपूर्ण हो जाता है इसी के साथ श्री पाण्डेय ने सभी से हिन्दी में कामकाज करने की अपेक्षाएं रखी । इस मौके पर पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों की समीक्षा उपरान्त बैठक के दौरान आगामी छमाही की कामकाज की रूपरेखा पर विस्तार में चर्चा किया गया । बैठक में विशेष रूप से उपस्थित महाप्रबंधक यप्रचालन एवं अनुरक्षण वी एम राजन महाप्रबंधक अनुरक्षण एस मैथ्यू, महाप्रबंधक ;टी.एस प्रभात कुमार, अपर महाप्रबंधक ;मानव संसाधन अनिल कुमार जाडली ने भी अपने विचारों से अवगत कराया तथा हिन्दी कामकाज का प्रतिषत बढ़े इसकी हर संभावना तलाश ने तथा उनके क्रियान्वयन पर पर बल दिया । समापन सत्र से पूर्व हिन्दी पुस्तकें पढ़ने को उत्साहित करने के मकसद से लोकप्रिय पुस्तकों का संग्रह अनुभाग द्वारा प्रदान किया गया । प्रतिभाग कर रहे अधिकारियों ने अपने रूचि के अनुसार पुस्तको का चयन किया ।प्रबंधक राजभाषा श्री पाण्डेय के आभार ज्ञापन से इस समिति की बैठक का समापन हुआ ।