इतिहास बनने की ओर बढ़ी लालू की चलाई रेलगाड़ी
नई दिल्ली।
गरीब रथ को पटरियों से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। दो गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस ट्रेन में तब्दील कर दिया है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि अब इस ट्रेन को बंद कर दिया जाएगा।
गरीबों के एसी में सफर करने का सपना साकार करने के लिए साल 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा शुरू की गई गरीब रथ एक्सप्रेस को ऐसा लगता है कि पटरियों से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस ट्रेन को अब मेल एक्सप्रेस ट्रेन में बदला जा रहा है। इसकी शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे से चलने वाली काठगोदाम-जम्मू और काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल गरीब रथ ट्रेन को मेल एक्सप्रेस बनाने के साथ ही शुर हो गई है।