लखनऊ। देर रात हुए आईपीएस अधिकारियों के तबादले-
तबादला एक्सप्रेस से कुछ को राहत कुछ हुए बम्पर आहत-
तेजतर्रार अधिकारी आलोक सिंह कानपुर के बाद मेरठ भेजे गए,कई बाधाओं को हटाते हुए मेरठ पहुँचे आलोक सिंह……
लाख कोशिशों के बावजूद जमाने से जमे IG मेरठ रामकुमार उखड़े,BK सिंह के सुपुर्द किये गए रामकुमार……
सूत्रों के अनुसार टॉपअप ,रिचार्ज के बावजूद किला ध्वस्त हुआ……
मोहित अग्रवाल का राजयोग मजबूत प्रयागराज से कानपुर भेजे गए मोहित अग्रवाल,बदस्तूर कृपा जारी…..
KP सिंह को मिला “लेटे हनुमान जी” का आशीर्वाद ,कुम्भ में उच्चाधिकारियों की सेवा ने भी मेवा दिलाने में की मदद, प्रयागराज रेंज के DIG बने KP सिंह …..
दो साल बाद PAC से बाहर निकले सतीश गणेश, अब आगरा परिक्षेत्र सम्भालेंगे गणेश जी…..
क्लास मेट स्लॉग ओवर्स में बम्पर बैटिंग के बाद सहारनपुर से लखनऊ वापस लौटे , रिटायरमेंट के बाद वाली पारी के प्रबंध हेतु वापस आये क्लास मेट…..
गाजियाबाद में अपवाद की तरह तैनात उपेन्द्र अग्रवाल पर कृपा की बारिश, धूमकेतु की आगे बढ़ रहें उपेन्द्र अग्रवाल ,गाजियाबाद के बाद तगड़ी रेंज मिली, सत्ता के दूसरे माइटोकांड्रिया से जुड़े बताये जाते हैं अग्रवाल साहब…….
एक साल से मुख्यधारा से वापस चल रहे DIG दीपक कुमार रणभूमि में वापस लौटे, अब बुंदेलखंड सम्भालेंगे दीपक कुमार……
आगरा DIG रहे श्रीहरिकोटा के बेहद ख़ास माने जाने वाले मोहब्बत कुमार की कृपा रुकी,आगरा से सीधे जेल भेजे गए मोहब्बत कुमार….
मुज़फ्फरनगर नगर में एनकाउंटर की बाढ़ लाने वाले सुधीर सिंह की मुराद पूरी, कुछ अन्य कारणों से भी आयी बम्पर कृपा……
रेल चला रहे यादववीर अभिषेक यादव ने लगाई लम्बी छलांग GRP आगरा से मुजफ्फरनगर पहुँचे अभिषेक यादव……
तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश आये अभिषेक दीक्षित को स्टार्टर मिला, मेन कोर्स के लिए करना पड़ेगा इंतज़ार…..
चुनाव से पहले मेरठ गए नितिन तिवारी मेरठ में ही PAC भेजा गया,मेरठ ज़ोन में बड़ी समस्या, सारे अच्छे कामों का श्रेय ADG ज़ोन साहब को जाता है,हादसे एसएसपीs के मत्थे मढ़े जाते हैं……
अजय साहनी को अजेय बढ़त बाराबंकी से डायरेक्ट मेरठ पहुँचे अजय साहनी, अजय साहनी की छलांग देखकर महकमें में लोग दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर……
लिस्ट में सबसे बड़ी बिजली जोगेंद्र कुमार पर गिरी है, कुछ दिन पहले अयोध्या से आगरा पहुँचे जोगेंद्र कुमार, जोगेंद्र कुमार पर एक पुराना गीत हुआ फिट- “न जाने क्या भूल हुई,जो ये सजा हमका मिली”….
कुछ महीनों से शंटिंग झेल रहे बब्लू कुमार की तगड़ी वापसी , बब्लू कुमार आगरा भेजे गए, बब्लू कुमार को बड़े बड़े जिलों का तोहफ़ा,बबलू कुमार के साथ कोई उपलब्धि नहीं,लेकिन जिला मुसलसल पा रहें बब्लू कुमार…..
अपने पहले जिले को बख़ूबी चलाने वाले आकाश तोमर को मिला ईनाम ग्रेटर लखनऊ पहुँचें आकाश, अब बाराबंकी सुधारने की जिम्मेदारी……………
लिस्ट से बाहर रहे गए एक राजस्थान कनेक्शन वाले DIG ने खूब किया जतन लेकिन नहीं मिला रतन….
ADGs के तबादलों पर रार बरकरार, सभी मजबूत ADGs ने खूंटा गाड़ा…..
“दिल पर न लें,व्यंग्य की तरह लें”
#सो_सॉरी
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal