(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
बभनी । विकासखन्ड बभनी के मचवंन्धवा बाजार मे लगा ट्रांसफॉर्मर बीते शनिवार की शांम को आकाशिय बिजली के चपेट मे आने से ट्रांसफॉर्मर मे आग लग गयी व जल गया । ट्रान्सफार्मर जल जाने से तीन दिन से दर्जनो घरो मे अन्धेरा छाया हुआ है । स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर के अलावा स्थानीय बिभागीय लोगो से भी की लेकिन तीन दिन बाद भी ट्रांसफॉर्मर नही बदला गया जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है । तीन दिन से ट्रांसफॉर्मर न बदले जाने से स्थानीय लोगो मे आक्रोश ब्याप्त है। आक्रोशित ग्रामिणो ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर बदले जाने की मांग की प्रदर्शन कारियो मे हरिलाल संदीप कृष्णा नन्द कन्हैयालाल लालमन दीपक अनुज कुमार ,कैलाश नाथ केदार देवबली श्याम बिहारी आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal