बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)विकासखन्ड बभनी के चैनपुर मे गुरुवार दोपहर लगभग 12बजे एक मकान पर गाज गिरने से मकान के तीन दीवाल को छेद कर मकान के बाहरी दीवाल पर लगे बिजली मीटर व घर के भीतर रखा सादा मोबाईल फोन व एक लकडी के चौकी के चारो पायदानो को,

सोलर प्लेट को छतिग्रस्त कर जमीन को होल करते बिजली का गाज जमीन मे समा गया। घर के भीतर मकान स्वामी बिन्दूलाल की पत्नी अमरावती अपने लगभग दो वर्षिय बच्चे को लेकर मकान के भीतर मौजुद थी चपेट मे आने से माँ व बच्चे लगभग आधे घन्टे तक बेहोस हो गयी

होस मे आने के बाद पडोसीयो को आवाज देकर सुचना दी । देखने के लिये ग्रामिणो की भीड उमड पडी।मकान स्वामी बिन्दुलाल पुत्र सीता यादव का कहना है कि बिजली मकान पर गिरने से काफी छति हुआ है संयोग अच्छा था मेरे बच्चे व पत्नी सही सलामत है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal