चुर्क/सोनभद्र(संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता) ग्रीष्मावकाश के उपरान्त जिले के सभी परिषदीय विद्यालयो के शिक्षा की गुणवत्ता एवंआवश्यक व्यवस्था हेतू जिले कॆ सभी प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापको/ उच्च प्राथमिक विद्यालयो के प्रधानाध्यापको की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी उपस्थित प्रधानाध्यापको से कहा की अपने विद्यालयो को खोलते हुए पूरे विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा बनाना सुनिष्चित करे।विद्यालयो में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी के रूप में पैसे की कमी आने नही देगे।सभी संसाधन मुहैया कराया जायेगा, इसके बदले सभी विद्यालयो में बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता बनाने साथ बच्चो की शतप्रतिशत उपस्थिति को बढ़ाना होगा।
तथा मिड डे मिल की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाना नितान्त आवश्यक है उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शासनदेशानुसार माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सम्बन्धी जिले के सभी प्रधानाध्यापको के साथ आयोजित बैठक मे कही।उन्होने प्रधानाध्यापको से आहवान किया कि वे सूचना तकनीक की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाये।
उन्होने महिला सुरक्षा, संचारी रोग के प्रति जागरूकता, सड़क सुरक्षा, पौध रोपण आदि के लिए बिद्यालय स्तर पर अध्यापकों में से उपयुक्त अध्यापको को नोडल बनाने का निर्देष सम्बन्धितों को दिया।उन्होने कहॉ कि प्रधानाध्यापको व अभिभावकों की बैठके कराई जाय, पुरातन छात्र का गठन किया जाय, उतकृष्ट विद्यालय प्रबन्धन ,शैक्षणिक कलेण्डर का क्रियान्वयन किया जाय तथा सभी विद्यालय गुणवत्ता युक्त नि:शुल्क युनिफार्म का वितरण जल्दी करे बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयो का निरीक्षण सुधारात्मक कार्य के लिए किया जाय।उन्होने कहॉ कि माध्यमिक विद्यालयो को मॉडल के रूप में विकसित करते हुए स्कूल परिसर में शिक्षा व स्वाच्छता का विशेष महौल बनाया जाय कार्यक्रम का संचालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने करते परिषदीय विद्यालय की व्यवस्थाओं व शासन की नीतियों के बारे मे विस्तार से अवगत कराया।इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी,जिला बेसिक अधिकारी डॉ0 गोराखनाथ पटेल,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह तथा आठो ब्लाक के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहे।