डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)क्रसर क्षेत्र डाला से मजदुरी कर घर लौट रहे पिता के साथ 14वर्षीय पुत्र की चौकी क्षेत्र के बग्घानाला पुल पर बुद्धवार की रात्रि लगभग नौ बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से दबकर मौत हो गयी।दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुची डाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई।

जानकारी के अनुसार पिता सदानंद के साथ पुत्र धमेन्द्र क्रसर क्षेत्र से घर बसकटवा चोपन थाना क्षेत्र अपने घर वापस जा रहा था की बग्घानाला के पास पुल पर पहुचते ही अग्यात वाहन के चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गई,दुर्घटना के पश्चात वाहन मौके पर भाग निकाल जिसका पता नही चल सका|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal