दुद्धी/सोनभद्र।(भीमकुमार) पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने आज देर शाम कस्बे में मय फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च और झमाझम होते बारिस में सभी तिराहों को देखते हुए अतिक्रमण सम्बंधित जानकारी भी लिया।
और एस पी सलमान ताज पाटिल ने बताया की कस्बे में किसी भी तरह का आपत्तिजनक सूचनाएं मिलेगी तो सम्बंधित लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। जिसके बाद कोतवाली में समस्त दुद्धी सर्किल एच एस ओ के साथ बैठक ली और कोतवाली दुद्धी के सभी रजिस्टर पत्रावली के साथ अन्य चीजों पर सघनता के साथ जांच किये। इस अवसर पर सी ओ सुनील कुमार विश्नोई,कोतवाल अशोक सिंह,विंढमगंज प्रदीप सिंह के साथ म्योरपुर, बीजपुर, बभनी के थानाध्यक्ष के साथ एस आई देवेंद्र प्रताप सिंह, रामबचन यादव,प्रेम शंकर मिश्रा विजय शंकर के साथ दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal