बभनी/सोनभद्र।बभनी थाना क्षेत्र के बभनी कस्बे में 22।6।19को जीतेन्दर कुमार
संविदा लाईन मैंन की पोल से गिर कर मौत हो गई थीं जिसे लेकर 23।6।19को शव को सड़क पे रखकर परिजनों व ग्रामीणों ने ज़ाम लगा दिया था ।

काफ़ी मशक्त के बाद तहसीलदार दुद्धी के माध्यम से मृतक के परिजनों को तत्काल मदद के रूप में विभाग द्वारा एक लाख रूपये देनें की बात पे ज़ाम खत्म हुआ था।जिसमे से मौके पे 50,000।रूपये मृतक के आश्रितों को भुकतान करदिया गया था।शेष 50,000।रूपये की अदायगी आज दि025।6।19 को अवर अभियंता महेश कुमार द्वारा मृतक के भाई शिवशंकर को थानें में बुला कर कुछ सम्मानित ब्यक्तियों के समक्ष भुकतान किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal