जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा पर योग संगोष्ठी का आयोजन

सोनभद्र। पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अंतर्गत योग पखवाड़ा मनाते हुए आज 25 जून को वेलनेस सेंटर लोढ़ी के द्वारा जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा पर एक योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि योग शब्द संस्कृत धातु युज से निकला है जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन। योग भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है।

श्री सिंह ने कहा कि पतंजलि को योग के जनक के रूप में माना जाता है और उनके योग सूत्र पूरी तरह योग के ज्ञान के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुढे या युवा स्वस्थ फिट या कमजोर सभी के लिए योग का शारीरिक अभ्यास लाभप्रद है। यह सभी को उन्नति की ओर ले जाता है। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।

Translate »