गुरमा/ सोनभद्र(मोहन गुप्ता) उत्तर प्रदेश शासन के तमाम प्रयासों के वावजूद भी जनपद सोनभद्र में ओवर लोड वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने में, जिला प्रशासन की दोहरी नित के कारण सफल नहीं हो पा रही थी।जिसमें सबसे अधिक शोषण,उत्पीडन आर्थिक रूप से मोटर मालिको का हो रहा है,जिससे जनपद के मोटर मालिको के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता था ।
जिसका मोटर मालिको ने जबरजस्त विरोध किया था. और खनिज विभाग बैरियर पर सवालिया निशान भी खङा कर दिया था ।जो जग जाहीर था ।इसी क्रम में मोटर मालिको ने जिलाधिकारी से स्वीकृती लेकर खनिज विभाग उरमौरा बैरियर के बगल में जनपद सोनभद्र के ट्रक मालिको ने अपना बैरियर लगा कर सभी ओवर लोड ट्रकों पर निगरानी रखना 25 जून से शुरु कर दिये। जिससे सफेद पोस रसुल दारो के रात के अन्धेरे में खनिज बैरियर से अब ट्रकों पर पुर्ण प्रतिबन्ध लगने का अनुमान लगने लगा है।इस पहल की सभी लोगों ने प्रसंशा की है।