सोनभद्र (धीरज मिश्रा)जिले के रोबेर्टसगंज कोतवाली अन्तर्गत ग्राम सभा बहुअरा में ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गम्भीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है बहुअरा बियार बस्ती में रहने वाले दर्जनों घरों में मीटर तो लगा दिया पर आज तक बिजली आपूर्ति नही की गई ।

ग्रामीण बंशीधर का कहना है हमारे घर पर न पोल गड़ा है न तार खिंचा गया है आधार कार्ड लेकर मीटर लगा दिया गया है और हर महीने बिजली बिल मेरे मोबाइल नंबर 80093 87481 पर आता रहता है । अगर समय रहते हम बस्ती वासियो को बिजली आपूर्ति बहाल नही की जाती तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बस्ती वासियों ने जानकारी दी कि छह माह पहले ही हमलोगों का आधार कार्ड जमा कराया गया ताकि हमलोगों के घर बिजली पहुचाई जा सके ।बस्ती के कुछ घरों तक बिजली पहुचाई भी गयी पर आज भी दर्जनों घर अंधेरे में जी रहे हैं । बिजली आपूर्ति के नाम पर सबके घरों में मीटर लगा दिया गया है ।और मोबाइल पर बिजली बिल हर महीने आता रहता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal