शक्तिनगर सोनभद्र
रन्जीत राय
उर्जान्चल की सड़कों पर बेकाबू होकर दौड़ रही यमराज रूपी तैत्यनुमा ट्रेलर ने फिर एक युवक की ली जान मामला शक्तिनगर थानाक्षेत्र के दुद्धीचूआ बैरियर की बताई जा रही है जहा शक्तिनगर से जयन्त तरफ़ जा रहे बाइक सवार युवक को कोयला लदे ट्रेलर ने मारी जोरदार जिससे बाइक सवार सड़कों पर गिर गया और ट्रेलर चालक ने भागने के लिए गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिसके कारण गाड़ी का चक्का बाइक सवार युवक के सिर पर चढ़ गया सिर पर ट्रेलर चढने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई| दुर्घटनाग्रस्त बाइक का नंबर एमपी 66 एम.डी 9342 है|
गाड़ी नम्बर ईण्टरनेट पर चेक करने पर पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक के मालिक का नाम अरुण सिंह पिता मनपाल सिंह निवासी निगाही है|
बताया जा रहा है दुर्घटना की सूचना शक्तिनगर थाने को मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे एसआई संजय सिंह और शव को कब्जे मे लेकर छानबीन में जुट गए
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आए दिन इन यमराज रूपी हाईवा के कारण घटनाएं होती हैं फिर भी शासन-प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही हैं
एनजीटी के आदेश मुताबिक कोल परिवहन सड़क मार्ग से बंद होना चाहिए परंतु स्थानिय प्रशासन की क्या मजबूरी है कि ट्रांसपोर्टरों पर लगाम नहीं कसी जा रही है? सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश ट्रेलर ड्राइवर नाबालिग हैं और मदिरा का सेवन कर के टेलर चलाते हैं| शक्तिनगर थानाक्षेत्र में आए दिन हेलमेट चेकिंग और गाड़ी चेकिंग के नाम पर रहवासियों को परेशान किया जाता है परंतु कभी किसी ट्रेलर को रोककर ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं चेक किया जाता है
किलर रोड के नाम से प्रसिद्ध शक्तिनगर वाराणसी राजमार्ग फिर दैत्यनुमा ट्रेलरो के कारण मौत का सफर बनते जा रहा है
आखिर दैत्यनुमा ट्रेलरो पर लगाम कब कसी जाएगी| कब तक स्थानीय जनता इन हाईवा के चपेट में आकर अपनी जान गवाती रहेगी?