सर्राफा व्यवसायी पर फायरिंग मामले में अभिषेक यादव सहित चार अपराधी गिरफ्तार

13 जून को सर्राफा व्यवसायी के दुकान में घुसकर दिनदहाड़े हुई थी फायरिंगगाजीपुर। कासिमाबाद के सोनबरसा बाजार में 13 जून को सर्राफा व्यवसायी के दुकान में घुसकर दिनदहाड़े फायरिंग मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचा, दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद की है। गोलीबारी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी।पकड़े गए आरोपियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने पेश कर एसपी ने मामले का खुलासा किया है। इस दौरान एसपी गाजीपुर अरबिंद चतुर्वेदी ने बताया कि एसपी ग्रामीण के निर्देशन में कासिमाबाद थाने और क्राइमब्रांच की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में हुई कई लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 15-15 हजार के दो ईनामिया सहित चार लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त 15 हजार का इनामिया अभिषेक यादव और 15 हजार का इनामिया निखिल यादव, परमवीर यादव और ओम प्रकाश यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी क्षेत्र के डाही पुलिया के पास से हुई।गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर लूट व हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बीते 17 मई को जगदीशपुर नहर के पास से जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट, 24 मई को बड़ेसर में अनूप वर्मा से लूट किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

Translate »