वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी समेत सभी प्रत्याशियों की अोर दिया गया खर्च का ब्योरा

वाराणसी।वाराणसी संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतरे पीएम मोदी समेत सभी प्रत्याशियों की अोर से किये गए खर्च का ब्योरा बुधवार को सामने आ गया। हर प्रत्याशी को इस बार 70 लाख रुपये तक खर्च करने की छूट थी। लेकिन खर्च के मामले में पीएम मोदी समेत कोई भी प्रत्याशी इसके आसपास तक नहीं पहुंच सका है।

पीएम मोदी ने 23 मई रिजल्ट वाले दिन तक 49 लाख 26 हजार 878 रुपये खर्च किये। यह पिछले चुनाव में हुए खर्च से करीब 12 लाख रुपये ज्यादा है। पिछले चुनाव में पीएम मोदी ने 37.62 लाख रुपये खर्च किये थे। पीएम मोदी ने इस बार नामांकन के बाद वाराणसी मेंं किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया। जबकि पिछली बार कई कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इससे पहले 16 मई को पीएम मोदी की तरफ से 14 मई तक का खर्च का ब्योरा सौंपा गया था। उस समय 24 लाख 38 हज़ार रुपये खर्च हुए थे।

सर्किट हाउस में प्रेक्षक रविकांत गुप्ता के सामने आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया। कांग्रेस के अजय राय ने पिछले चुनाव से भी कम खर्च किया। अजय राय ने इस बार 45 लाख 07 हजार 284 रुपये खर्च किये। पिछले लोकसभा चुनाव में अजय राय ने 54.45 लाख रुपये खर्च किए थे। गठबंधन उम्मीदवार शालिनी यादव ने 26 लाख 82 हजार रुपये खर्च किये।

Translate »