करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थाना अंतर्गत करमा गांव के पास लखनऊ से शक्तिनगर जाती हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर आधी टूटी हुई पुलिया में कूद गई।

जिसमें 3लोग सवार थे। जो कि अपना नाम पता बताने की स्थिति में नही थे।

जिसे आम जनता ने किसी गाड़ी से जिला चिकित्सालय भेज दिए उसमे चालक मुकेश पुत्र बाबूलाल (35)निवासी मल्लियाबाद भी घायल हो गया है जिसे पुलिस लेकर केकराही हॉस्पिटल गयी जिसका इलाज चल रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal