आजमगढ़ जेल में कैदी की मौत, जेल प्रशासन का दावा नशे का आदी होने के चलते गयी जान

बीते 10 जून को गांजा के साथ जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने किया था गिरफ्तार।

आजमगढ़. ।जिला कारागार में निरुद्ध एक बंदी की शनिवार की रात को मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पाकर परिवार के लोग भी रविवार को जिला अस्पताल पहुंच गए हैं।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नौसहरा गांव निवासी 32 वर्षीय पुजारी सोनकर पुत्र मुखलाल सोनकर को जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने दस जून को गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। दूसरे दिन जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया था। कोर्ट से वह जेल पहुंचा। जेलर भूपेश कुमार सिंह का कहना है कि नशे का आदी होने के चलते उसे सांस लेने में तकलीफ थी।

अस्वस्थ देख उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर शनिवार की देर शाम को सात बजे जेल के डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रात दस बजे जेल के कर्मी उसे अपने अभिरक्षा में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने उसके परिजनों को मौत की सूचना दी।

Translate »