सोनभद्र/दिनांक 15 जून,2019।‘‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विष्वास‘‘ की नीति के साथ निर्मल व पवित्र मन की भावना से सरकारी अधिकारी व कर्मचारी कार्य करें। सरकार व सरकार के अंग दोनों परस्पर भाव के साथ कार्य करके सोनभद्र जिले का विकास करें, तभी मा0 प्रधान मंत्री जी के भारत को विष्व गुरू बनाने का सपना साकार होगा। उक्त बातें नव निर्वाचित सांसद पकौड़ी लाल ने कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित परिचयात्मक बैठक में कहीं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नव निर्वाचित सांसद श्री पकौड़ी लाल का स्वागत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना निदेशक आर0एस0 मौर्या सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्प देकर किया। नव निर्वाचित मा0 सांसद जी के साथ आयोजित प्रथम परिचयात्मक/समन्वय सम्बन्धी आयोजित बैठक मेंं जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जिले में चलायी जा रही केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और जिला प्रशासन/विकास प्रशासन की तरफ से भरोसा दिलाया कि भारत व प्रदेश सरकार की नीतियों, योजनाओं व विकासपरक कार्यक्रमों को पात्रों तक हर हाल में पहुंचाते हुए जिले का चतुर्दिक विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नागरिकां को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराते हुए जन स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति के साथ ही सभी योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने की कोशिशे जारी हैं। उन्होंने कहाकि जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति लोकप्रिय प्रदेष सरकार संजीदा है। जनता से जुड़ें अधिकारी व कार्मिकगण अपने कार्यालयों में प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 11.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जन समस्याओं को सुनते हुए उसका अनुश्रवण करके मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिष्चित करेंगेंं। उन्होंने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधि जी के सुझाआेंं व केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को मा0 प्रधान मंत्री जी के विष्वास के अनुरूप धरातल पर मूर्त रूप देकर जिले का चतुर्दिक विकास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिले के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देषित करते हुए कहा कि कार्यालयों में शत-प्रतिषत उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम स्थापित करने के साथ ही कार्यालय परिसर की बेहतर साफ-सफाई सुनिष्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी व उनके अधीनस्थ कार्मिकगण जन सेवा भाव के साथ रूचि लेकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सहेजते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों से जुड़ी योजनाओं, कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित सूची मा0 जनप्रतिनिधियो को समय-समय पर मुहैया कराना सुनिष्चित करेंगें और मा0 जनप्रतिनिधियों से प्राप्त दिषा-निर्देषों व प्रस्तावों को आगामी योजनाओं/लक्षित कार्यक्रमों को नियमानुसार सम्मिलित करेंगें। परिचयात्मक/समन्वय बैठक को जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल, मा0 सांसद श्री पकौड़ी लाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल (एल) सत्यनारायण पटेल सहित अन्य सम्बन्धितों ने सम्बोधित करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बेहतर तरीके से पात्रों तक पहुंचाने पर बल दिया। परिचयात्मक/समन्वय बैठक में सांसद पकौड़ी लाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अषोक चौबे, जिलाध्यक्ष अपना दल (एल) श्री सत्यनारायण पटेल, प्रभागीय वनाधिकारी श्री संजीव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, परियोजना दिनेषक श्री आर0एस0 मौर्या सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण, मा0 विधायक छानबे श्री राहुल कोल, श्री अजीत चौबे, श्री ओम प्रकाष दूबे, श्री कुलदीप कोल सहित अन्य गणमान्यगण मौजूद रहें।