
वडोदरा।गुजरात के एक होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे 7 कर्मचारियों की शुक्रवार शाम को दम घुटने से मौत हो गई। घटनाफरतीकुई गांव के डभोई तालुका के पास हुई। इसमें मरने वालों में चार सफाई कर्मचारी और तीन होटल के कर्मचारी थे।पुलिस के मुताबिक, होटल मालिक हसन अब्बास भोरानिया के खिलाफ डाभोई पुलिस स्टेशन मेंकेस दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिएमहेश पतनवाड़िया (47), अशोक हरिजन (45), ब्रजेश हरिजन (23), महेश हरिजन (25) बुलाया था। चारों एक-एक कर टैंक के अंदर उतरे। काफी देर तक इनमें से कोई बाहर नहीं आया तो मदद के लिए होटल के कर्मचारी विजय चौधरी (22), सहदेव वसावा (22) औरअजय वसावा (22) भी नीचे गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal