
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सप्लीमेंट्री एफिडेविट के आधार पर वेश्यावृत्ति और और मानव तस्करी बंद कराने का निर्देश दिया है
प्रयागराज।हाईकोर्ट ने सहारनपुर नकाशा मार्केट में चल रहे रेड लाइट एरिया को बंद कराने का आदेश दिया है। इस आदेश के अनुपालन में मेरठ सहारनपुर के मंडलीय उद्धार अधिकारी ने एसएसपी सहारनपुर को पत्र लिखकर रेड लाइट एरिया बंद कराने के लिए कहा है।
पत्र के मुताबिक, अधिवक्ता सुनील चौधरी की याचिका में दाखिल एफिडेविट में सहारनपुर के नकाशा बाजार में देह व्यापार संचालित किए जाने का जिक्र किया है। सुनील चौधरी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सप्लीमेंट्री एफिडेविट के आधार पर वेश्यावृत्ति और और मानव तस्करी बंद कराने का निर्देश दिया है। उद्धार अधिकारी ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि ऐसे भवनों को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए। इससे पूर्व इसी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश पारित करते हुए मेरठ के कबाड़ी बाजार में चल रहे अवैध व्यापार को बंद करने का निर्देश दिया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal