मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना” शुरू करने की मांग
सासाराम।(सूरज पाण्डेय)।नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन के प्रतिनिधिमंडल का चारधाम यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया।इसकी जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय उपकोषाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने यहा बताया की पूर्वनिर्धारित यात्रा की शुरुवात एक जून को देवभूमि हरिद्वार में अवधूत मण्डल आश्रम के पीठाधेश्वर स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज के सम्मान एवं आशीर्वाद वैठक से हुई जिसकी अध्यक्षता सत्यनारायण स्वामी तथा संचालन कामेश्वर सिंह ने किया।इस अवसर पर संतोषानंद देवजी महाराज ने संघ के किसी भी कार्यक्रम के लिए अवधूत मण्डल आश्रम को निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा किया।इसके वाद यमुनोत्री,गंगोत्री,बद्रीनाथ एवं केदारनाथ की यात्रा की गई।यात्रा के दौरान संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय “एलौंन” के नेतृत्व में हरिद्वार,चमोली,उत्तरकाशी,गुप्तकाशी,रुद्रप्रयाग,गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों का दौरा कर संगठन एवं राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की हालातों की समीक्षा भी की गई वही संघ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयास का जायजा भी लिया गया।इस क्रम में गुप्तकाशी में संघ के राज्य कार्यालय अन्नपूर्णा सदन का उदघाटन किया गया और उत्तराखण्ड में राज्य सम्मेलन कराने के लिए राष्ट्रीय संयुक्त सचिव पशुपतिनाथ वाग्वाड़ी को अधिकृत किया गया।वही 2021 में लगने वाले कुम्भ के दौरान राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हरिद्वार में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।6 जून को केदारनाथ धाम पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ तथा धाम एवं यात्रा मार्ग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रशाशन द्वारा किये गए इंतजामो का जायजा लेते हुए धाम पर पहुचने के लिए हेलीकाप्टर सेवाओ की पर्याप्त उपलब्धता नही होने से वरिष्ठ नागरिकों को हो रहे परेशानी,इसके टिकटो में कालाबाजारी,होटलो एवं दुकानदारों द्वारा यात्रियों से किये जा रहे मनमाना वसूली,सड़कों की बदहाली एवं जाम की समस्या तथा यात्रा पर आये वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य तीर्थयात्रियों को हो रही अन्य कई असुविधाओं की ओर प्रसाशन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे तत्काल दुरुस्त कराने एवं सभी दर्शन स्थलों पर वरिष्ठ नागरिकों को दर्शन करने के लिए अलग स्थाई लाइन की व्यवस्था,असक्त बृद्धजनो को यात्रा के क्रम में विशेष ख्याल रखने की व्यवस्था कराने की मांग बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह से किया गया।वही राज्य के वरिष्ठ अधिकारियो को इससे अवगत कराते हुए राज्य के सभी यात्राओ में वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओ को बढ़ाने,दिल्ली सरकार की तरह उत्तराखण्ड में भी “मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना” शुरू करने की मांग किया गया।उधर उतर प्रदेश के संयोजक ओपी श्रीवास्तव के अनुसंसा के आलोक में पुरुषोतम पांडेय को बलिया जिला का संयोजक मनोनीत किया गया।इस कार्यक्रम में रामायण पांडेय “एलौंन”,पशुपतिनाथ वाग्वाड़ी,कामेश्वर सिंह,सत्यनारायण स्वामी,पंकज वागड़ी, सूर्यनाथ सिंह,श्रीराम तिवारी,कृष्णवती,ओमप्रकाशजी,मृत्युंजय सिंह,कमलादेवी,राजेस्वर पाठक ,राजेश्वरी देवी,मृत्युंजय सिंह,शारदा देवी,बैद्यनाथ चौधरी,परमेश्वर दयाल,देवमुनि सिंह,अलखनिरंजन,प्रमिला देवी,लक्ष्मीना देवी,विमलादेवी,मंतोरना कुवँर,फुलमतो देवी,दामोदर लाल,मालती देवी,रेशमा देवी,बसन्ती देवी शामिल हुए।पुरोहित अरुण धवानी एवं मुकेश ओझा का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय रहा वही महेंद्र सिंह विष्ठ ने प्रतिनिधिमण्डल का पुरे दौरा के दौरान सहयोग किया।