तस्करों के पास से 650 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 2 बाइक और तीन मोबाइल के अलावा 950 रुपये नगद भी बरामद किया है।
गाजीपुर। सदर कोतवाली इलाके में पुलिस ने 65 लाख की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों के पास से 650 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ 2 बाइक और तीन मोबाइल के अलावा 950 रुपये नगद भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गोराबाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव और कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त पर थी, तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के जमानियां मोड़ पर पुलिस को तीन संदिग्ध व्यक्ति दो बाइक पर दिखे। पुलिस को देखकर तीनों अभियुक्त भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनको दौड़ा कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिरजू कुमार सदर कोतवाली क्षेत्र के चम्पाबाग का रहने वाला है, दूसरा अभियुक्त चंद्रमुनि सदर कोतवाली के शेखपुरा का जबकि तीसरा अभियुक्त मन्नर राम भी शेखपुरा का ही रहने वाला है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग बिहार से लाकर जनपद में हेरोइन की सप्लाई करते हैं जिससे हमलोगों को अच्छी कमाई हो जाती है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal