➡दिल्ली- धूल भरी आंधी से कई विमान एयरपोर्ट पर उतरे, खराब मौसम होने से वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे विमान, खराब मौसम से वाराणसी के लिए डायवर्ट हुए कई विमान, वाराणसी-दिल्ली जाने वाले विमानों को 9 बजे तक रुकने का संकेत, खराब मौसम की वजह से विमानों के परिचालन पर पड़ा असर
➡दिल्ली- पीएम मोदी किर्गिस्तान के लिए रवाना, एससीओ बैठक में शामिल होंगे प्रधानमंत्री, किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में बैठक, ओमान,ईरान और मध्य एशिया के रास्ते जाएंगे, पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं करेंगे, पीएम मोदी चीन,रूस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति से भी द्विपक्षीय वार्ता।
➡दिल्ली- चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आज गुजरात पहुंचेगा, आज गुजरात से टकरा सकता है तूफान ‘वायु’, तूफान को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, राहत की खबर पूरे राज्य पर नहीं होगा असर, तटीय इलाकों पर ही देखने को मिल सकता है, समुद्री मछुआरों को किनारे से हटाया गया है, मछुआरों के गांवों तक भर गया है पानी, NDRF की 52,SDRF की 9,SRP की 14 कंपनी तैनात, केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ काम कर रही।
➡दिल्ली- एम्स 2019 MBBS एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित, aiimsexams.org पर रिजल्ट देखे, एम्स MBBS एंट्रेंस एग्जाम में कुल 1207 सीटें भरी जाएंगी, एम्स एंट्रेस परीक्षा से 15 संस्थानों में होगा दाखिला, नई दिल्ली, भोपाल, भवुनेश्वर, गुंटूर,जोधपुर, नागपुर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश, कल्याणी, रायबरेली, गोरखपुर, बीबीनगर, देवघर,बठिंडा में होगा दाखिला।
➡गुजरात- चक्रवाती तूफान ‘वायु’ ने अपना रास्ता बदला, सौराष्ट्र के बगल से उत्तर दक्षिण की ओर निकलेगा, थोड़ी देर में गुजरात में प्रवेश करेगा तूफान ‘वायु’, गुजरात में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया, इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर- 91-9711077372, कच्छ कंट्रोल रूम- 02832-250080, राजकोट कंट्रोल रूम- 0281-2471573, जामनगर कंट्रोल रूम- 0288-2553404, पोरबंदर कंट्रोल रूम- 0286-2220800, दाहोद कंट्रोल रूम- 02673-239277.
➡गुजरात- गुजरात के तट से आज टकरा सकता है चक्रवात, चक्रवात को देखते हुए 10 ज़िलों में अलर्ट, राहत बचाव के लिए NDRF की 52 टीमें तैनात, वायुसेना, नौसेना और सेना को अलर्ट पर रखा गया, चक्रवात को देखते हुए 70 ट्रेनों को रद्द किया गया, हेलीकॉप्टर के द्वारा निगरानी की जा रही है।
➡लखनऊ- शिवगोपाल मिश्रा की पत्नी और पौत्री की सड़क हादसे में मृत्यु हुई, मध्य प्रदेश में सड़क हादसे में दोनों की मृत्यु, मध्य प्रदेश में हुआ था सड़क हादसा, शिवगोपाल मिश्रा का बेटा गंभीर रूप से घायल, रेलवे यूनियन के महामंत्री हैं शिवगोपाल मिश्रा।
➡लखनऊ- पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह सूर्य नहीं रहे, आज गुरुवार तड़के लखनऊ में हुआ निधन, विगत कई महीनों से बीमार चल रहे थे सूर्य, पेशे से पत्रकार भी थे राजनाथ सिंह सूर्य।
➡लखनऊ- अध्यक्ष दरवेश सिंह की हत्या का मामला, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिए निर्देश, HC समेत तमाम जिलों की सुरक्षा के दिए निर्देश, जिला अदालतों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश, आगरा के दीवानी परिसर में कल ही थी हत्या, बार काउंसिल के अध्यक्ष की हुई थी हत्या, इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश ने दिए निर्देश।
➡लखनऊ- इंजीनियर कमलेश्वर नारायण गुप्ता से लूट, सीबीआई अधिकारी बता कर बदमाशों ने लूटा, हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने दर्ज की FIR, हजरतगंज के सिविल हॉस्पिटल के पास लूटा, बाइक सवार बदमाशों ने हमलाकर की लूटपाट, नोटों से भरा बैग,अन्य सामान लेकर फरार, महोबा जिला पंचायत में तैनात हैं कमलेश्वर, सरकारी काम से लखनऊ पहुंचे थे कमलेश्वर, घटना के बाद पुलिस ने पहले नहीं की कार्रवाई।
➡लखनऊ- सीएम योगी ने किसानों की आय की समीक्षा की, औद्यानिक फसलों से किसानों की आय बढ़ाई जा सकती है, इस क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाएं, आलू के संबध में अभी से तैयारी कर ली जाए, सीएम ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा की, अतिरिक्त ऊर्जा विभाग का प्रस्तुतिकरण देखा, लाइन लॉसेज को कम करने के निर्देश दिए गए, खराब ट्रांसफार्मर जल्द सही किए जाएं, लो-वोल्टेज समस्या का जल्द समाधान करें, उपभोक्ताओं को सही बिजली बिल दिए जाए-CM.
➡एटा- यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या का मामला, बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव का शव एटा पहुंचा, अखिलेश यादव कल अंत्येष्टि स्थल पर पहुचेंगे, कल सुबह 10 बजे चांदपुर में होगा अतिंम संस्कार, 2 दिन पहले ही बार काउंसिल के अध्यक्ष बने थे, दीवानी कचहरी में स्वागत समारोह में हुआ गोली कांड, साथी अधिवक्ता मनीष ने दरवेश ने मारी थी 3 गोली, साथी ने बाद में खुद को भी गोली मारी, मनीष गंभीर हालत में दिल्ली भर्ती, न्यू आगरा इलाके के न्यायालय परिसर की घटना।
➡सीतापुर- ट्रेन के कोच का ब्रेक फेल होने से लगी आग, सत्याग्रह ट्रेन के S-2 कोच में लगी आग, आग से मची अफरातफरी, कोई हानि नहीं, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, सीतापुर के महोली के पास हुई घटना।
➡रायबरेली – प्रियंका ने यूपी में संघर्ष का बिगुल फूंका, यूपी में करारी हार के बाद पहला बयान, प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कार्यकर्ताओं के मनोबल को प्रियंका ने बढ़ाया, अपना मन बना लीजिए, काम करना है दिल से करना है, तो संघर्ष करना पड़ेगा – प्रियंका गांधी।
➡आगरा- यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव हत्या मामला, कल की गई थी आगरा कोर्ट परिसर में हत्या, हत्या के विरोध में अधिवक्ता आज हड़ताल पर, आगरा के अधिवक्ता नहीं करेंगे आज न्यायिक कार्य,
22 जिलों के अधिवक्ता रहेंगे आज हड़ताल पर।
➡आगरा- यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष हत्याकांड का मामला, हत्यारोपी अधिवक्ता मनीष बाबू दिल्ली में भर्ती, गोली मारने के बाद खुद को भी मारी थी गोली, हत्यारोपी की हालत काफी नाजुक, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, न्यू आगरा में गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।
➡बाराबंकी- मंत्री सूर्यप्रताप शाही का आज बाराबंकी दौरा, सुबह 9 बजे बंकी के सहेलिया जाएंगे मंत्री, किसान पाठशाला कार्यक्रम में शामिल होंगे मंत्री।
➡संभल- सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर एक्शन, ग्राम विकास अधिकारियों को लापरवाही पड़ी भारी, दो ग्राम विकास अधिकारियों को किया सस्पेंड, विकास खंड कार्यालय से किया दोनों को संबद्ध, स्वच्छता अभियान में नहीं ले रहे थे रुचि, विकास खण्ड गुन्नौर,रजपुरा विकास का मामला।
➡गाजीपुर- गाजीपुर का लाल आतंकी हमले में शहीद, अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए महेश, सदर के जैतपुरा के रहने वाले थे महेश कुशवाहा, कल शहीद के पिता को आया था हार्ट अटैक, शहीद जवान महेश कुशवाहा के पिता को हार्ट अटैक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं शहीद के पिता, पुत्र के शहादत की पिता को नहीं है जानकारी।
➡सीतापुर- सत्याग्रह ट्रेन के S-2 कोच का ब्रेक फेल होने से लगी आग, आग से मची अफरातफरी, कोई हानि नहीं, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, सीतापुर के महोली के पास हुई घटना।
➡बिजनौर- 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म की वारदात, दरिंदों ने मासूमों को नोचकर घायल किया, दोनों मासूम गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार, बढ़ापुर थाना इलाके का मामला।
➡बरेली- मरम्मत कार्य के चलते कई पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी निरस्त, बरेली-प्रयाग पैसेंजर, शाहजहांपुर-लखनऊ मेमू निरस्त, चारबाग के प्लेटफार्म नंबर एक पर हो रहा काम, वॉशेबल एप्रेन बनाने के लिए लिया जा रहा मेगा ब्लॉक, कुछ ट्रेंनें होंगी डायवर्ट, एक जुलाई तक बनेगा एप्रेन, अलग-अलग समय सीमा तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त।
➡शामली- मुजफ्फरनगर का बेटा आतंकी हमले में शहीद, सीआरपीएफ कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार शहीद, आतंकियों से लड़ते हुए सत्येंद्र ने दी शहादत, मुजफ्फरनगर के निवासी थे शहीद सत्येंद्र कुमार, अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद हुए सत्येंद्र।
➡एटा- महिला ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, कमरे में 2 बच्चों के साथ आग लगाकर दी जान, पति से पारिवारिक कलह के चलते की आत्महत्या, मायके पक्ष ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, देहात कोतवाली के उज्जैपुर गांव का मामला।