मुसीबत बनी तकनीक: बिना पिन का कॉन्टैक्टलेस एटीएम कार्ड है तो संभल कर करें खरीदारी

नई दिल्ली ।

शॉपिंग या पेट्रोल पंपों में भुगतान के लिए अब तक आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड प्वाइंट ऑफ सेल्स (पीओएस) मशीनों में स्वैप करते हैं फिर पिन डालने के बाद खाते से पैसे कटते हैं। अब बैंक वाई-फाई टेक्नोलॉजी से लैस ‘कॉन्टैक्टलेस’ डेबिट व क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को दे रहे हैं, जिनसे भुगतान के लिए स्वैप करने की जरूरत नहीं पड़ती। ऐसे में पीओएस मशीन के पास कार्ड ले जाने भर से ही पैसे कट जाते हैं। बिना पिन के भुगतान वाली यह टेक्नोलॉजी ग्राहकों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है।

★ कार्ड हाथ में लीजिए और रकम कटी

कॉन्टैक्टलेस ईएमवी एटीएम कार्ड वाई फाई आधारित नियर फील्ड टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। इनमें सबसे ऊपर बीच में वाई-फाई का सिग्नल प्रिंट है। ऐसे कार्ड से कहीं भी भुगतान के लिए आपको अपना गोपनीय पिन डालने की जरूरत नहीं है। सेल्समैन ई-पॉस (इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल्स) मशीन में रकम फीड करता है, फिर आप अपने कार्ड को मशीन के नजदीक ले जाते हैं और पैसे आपके खाते से कट जाते हैं। इस टेक्नोलॉजी को छोटे भुगतान के लिए ही लागू किया गया है, जिसकी अधिकतम राशि दो हजार रुपये है।

Translate »