दुद्धी(भीमकुमार) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारो खुर्द गांव में एक अधेड़ व्यक्ति पशुओं को लेकर चराने निकला था कि अचानक तेज आँधी तूफान के बारिश होने लगा।

जिससे बचने के लिए एक पेड़ का सहारा लिया जहाँ अचानक आकाशीय विजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पाल ने बताया कि रामबरन 45 पुत्र स्व0 वंशरूप निवासी झरोखुर्द ने गाय एवं बकरी को लेकर अपने घर के आस पास ही चराने के लिये निकला था कि आकस्मिक आकाशिय विजली गिर गई। जिसके चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जिसे परिजनों में कोहराम मच गया है। इसकी सूचना लेखपाल व कोतवाली पुलिस को दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal