बभनीसोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)बभनी थाना क्षेत्र के तमाम क्षेत्रों में डग्गामार वाहन बेखौफ होकर चलते रहते हैं यदि उन्हें देखा जाय तो अधिकतर 18 वर्ष से कम उम्र के लड़के आटो मैजिक चलाते मिलते हैं जिनके पास न ड्राईविंग लाईसेंस है न गाड़ी का इंश्योरेंस न परमिट है न शिटबेल्ट इसके बाद भी आटो मैजिक चालक बेखौफ होकर सुबह के भागमभाग वक्त के साथ निश्चिंत होकर चलते हैंजो हमेशा दुर्घटनाओं को दावत देते रहते है परंतु इन सभी बातों पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट नहीं होता यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं तो देखने से पता चलता है कि न डी एल है न इंश्योरेंस है जिससे दुर्घटनाओं के बादभी गरीब परिवारों को कुछ आर्थिक मदद मिल सके।बताते चलें कि सुबह होते ही आसनडीह परसाटोला पोखरा मचबंधवा सागोबांध बैना बभनी चपकी महुअरिया बचरा भंवर शिशटोला बकरिहवां से बीजपूर तक आटो मैजिकों का तांता लग जाता है परंतु पुलिस के द्वारा इन आटो मैजिक चालकों की चेकिंग कभी नहीं लगाई जाती है।