**तमसा सफाई अभियान का तीसरा दिन नही साफ हुई। तमसा

मऊ।ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी जिलाधिकारी मऊ के कुशल नेतृत्व तमसा नदी की सफाई एवं स्वच्छ करने का अभियान की शुरुआत की गई है इस अभियान से कुछ जगह साफ दिखाई दे सकता है पर पूरी तरह से तमसा नदी साफ नही हो सकती है बम घाट ,गाय घाट पर ही स्वम सेवी संस्थाओ के सफाई करने या लोगो के सफाई करने से तमसा नदी निर्मल नही हो सकती । चाहे
कितनी भी कोशिस संस्थाये या जिला अधिकारी महोदय जी करे।
आप याद दिलाना चाहुगा कि कुछ वर्ष पहले मऊ में महिला जिला अधिकारी आई थी उन्होंने भी तमसा नदी को निर्मल बनाने के लिये अभियान चलाया था । लेकिन सफलता नही मिली । जबतक तमसा नदी को घाघरा नदी से नही जोड़ी जायेगी तब तक स्वच्छ निर्मल तमसा नही हो सकती । मऊ के पुराघाट का कुछ हिसा घाघरा से मिला है । जिसकी दूरी 15 से 16 किलो मीटर है । स्वम सेवी संस्थायो को मिलकर लोगो को तमसा नदी के प्रति जागरूक करना साथही जाने वाले नालो का ,सीवर का गंदा पानी, को रोकने चाहिए ।साथही नगर पालिक ई.ओ.,पालिका अध्यक्ष एवं जिला अधिकारी को वाटर टिटमेंट प्लांट को लगाना चाहिए जिसे शहर का गन्दा पानी नदी में न जा सके । तभी तमसा स्वच्छ होगी।

Translate »