मनोरंजन डेस्क ।(सुमन द्विवेदी)।बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना से जुड़ी एक खबर आई की उनकी तबीयत बेहद नाजुक है और अगले 24 घंटे उनके लिए काफी नाजुक हैं। इन सभी खबरों के बीच ऋतिक की बहन सुनैना खुद सामने आई हैं और इन सब बातों को लेकर काफी नाराजगी भी दिखयी।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहन सुनैना की सेहत जुड़ी एक खबर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि सुनैना मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें 24 घंटे के लिए डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया लोग सुनैना को लेकर दुआ करने लगे। अब जब यह ऋतिक की बहन सुनैना को पता चला तो वह बुरी तरह से नाराज हो गईं और इन सब बातों को बकवास और अफवाह बताया है।
दरअसल हाल ही में सुनैना ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। यहां उन्होंने बताया कि वह इन ख़बरों को पढ़कर आश्चर्य में है। मैं अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही हूं। इसके अलावा उन्होंने लिखा है कि मीडिया हाउस को इस तरह की ख़बर लगाने से पहले सच्चाई जांच लेनी चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
