
श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। यह घटना अवनीरा इलाके में हुई। बताते चले कि सीआरपीएफ 178 बटालियन के सैनिकों, एसओजी जैनापोरा, राष्ट्रीय राइफल्स ने इलाके की घेराबंदी कर और सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुबह 3:25 बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए।
सेना ने मंगलवार को कहा कि सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने दो आतंकियों के शव बरामद किए। प्रदर्शन रोकने के लिए अनवीरा से सटे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। शोपियां में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal