
दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र मनबसा गांव में आज एक युवक बाइक से आश्रम की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर हुए फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल सूचना परिजनों को दिया। और उक्त समय आश्रम से लौट रहे धनौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने मौके पर स्थिति को देखते हुए निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दीपक कुमार सोनू 20 पुत्र रामजनम निवासी दुमहान को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीँ बघाडू गांव में आज दोपहर करीब 12 बजे घिनहु 60 पुत्र स्व0 नाह्नक निवासी बघाडू अपने बाइक से दुद्धी से घर जा रहा था कि एक सामने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गए जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे चिकित्सको ने जिला अस्पताल के लिये रिफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal