गुरमा /सोनभद्र (मोहन गुप्ता)गुरमा विद्युत फिटर से इन दिनो भीषण तपीस गर्मी से पारा ५० के लगभग पहुचने वाला है ऐसी दशा में बिजली की अन्धाधुन्ध कटौती से जहा आम विद्युत उपभोगता गाव गिराव पहाङी ग्रामीण अंजल से लेकर जिला कारागार के बन्दी परेशान है।वहीं घर में बीमार मरीजों का जीना बेहाल हो गया ।
गुरमा विद्युत फिटर छपका से इन दिनो विद्युत सप्लाई बेपटरी होने से गुरमा मारकुण्डी जिला कारागार केवटा रजधन पईका बेलकप बघनार चिरहुली भभाईच करगरा मीतापुर सलखन बेलछ रुदौवली मकरीबारी लौवा चिरुई पटवध कनछ कन्हौरा पकरी होते हुए झरिया चकरिया ससनई बसुहारी बिहार के वार्डर तक आपूर्ति होती है ऐसी स्थिति में भीषण तपीस गर्मी से आम जनमानस व्याकुल है वहीं विद्युत फिटर व्दारा मनमानी विद्युत काट कर आग में घी डालने का काम कर रहा है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं में जन आक्रोश बढता जा रहा है जो कभी बिस्फोट हो सकता है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि सिडीयूल के अनुसार विद्युत सप्लाई न देकर गुरमा विद्युत फिटर के विभागीय लोग मनमानी विद्युत कटौवती कर रहे है।वहीं लो बोल्टेज की सप्लाई आम बात है अगर कही थोङा फाल्ट हुआ तो उसे सुधारने दो से तीन दिन लग जाते है।
उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान आपेक्षित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal